अंक “25” दो ‘2’और पांच ‘5’ के संयोजन से बना है!
इसका मूलांक ‘2’ + ‘5’ 5 ‘7’ होता है ! अंक “25”
में 2 & 5 और 7 के गुण धर्म का समन्वय हुआ है !
किसी भी महीने की 25वीं दिनांक को जन्मे लोग
तेजस्वी बुद्धि वाले , चंचल मन के, बहुत ज्यादा
भावनासील, चिंतनशील ,प्रमाणिक, वफादार,
कर्तव्यनिष्ठ, कल्पनाशील, प्रेरणा वाले ,दिव्य दृष्टि
वाले, सृजन शक्ति वाले ,उदार, भले, परोपकारी,
सहकार की भावना रखने वाले होते हैं! उन्हें
बदलाव ,परिवर्तन ,विविधता, हलचल, विकास,
प्रवास ,पर्यटन, रोमांस और उत्तेजना पसंद होती है!
उन्हें दुविधा, आशा, निराशा, चिड़चिड़ा स्वभाव और
दूसरों के दोष देखने की आदत को दूर करना चाहिए,
और एकाग्रता, दृढ़ता और स्थिरता अपनानी चाहिए!
चित्रकला, रंगो रंगोगन ,खुदाई का काम ,शिल्प,
कमर्शियल आर्ट जैसे कला के क्षेत्रों में राजनीति
में ,लेखक के रूप में और जासूस के रूप में सफलता
प्राप्त करते हैं !
शुभ दिन :सोमवार
भाग्यशाली रंग :फीका हरा